shishu-mandir

अल्मोड़ा में होने जा रही सिक्योरिटी जवान व सुपरवाइजर की भर्ती(Recruitment of security personnel ), ऐसे करें आवेदन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर (Recruitment of security personnel)की नौकरी में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आ रहा है।

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 12फरवरी 2021-अल्मोड़ा में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर (Recruitment of security personnel)की नौकरी में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आ रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा के विभिन्न ब्लाँकों मे इसके लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा।

Pithoragarh- नवागंतुक जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने संभाला कार्यभार

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएस रावत ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एसआईएस इण्डिया लिमिटेड देहरादून की ओर से सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्ती (Recruitment of security personnel)विकासखण्ड स्तर पर कैम्प के माध्यम से एसआईएस कम्पनी के मापदण्डों के अनुसार की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि भर्ती मेले में चयन हेतु पुरूष अभ्यर्थी ही पात्र है चयनित अभ्यर्थियों को 9500 रुपया जमा करने होंगे जिसमें उन्हें कैण्टीन एवं यूनिफार्म आदि की कटौती की जायेगी। इस हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 से 37 वर्ष, ऊॅचाई 168-170 सेमी0 तथा शैक्षिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास होनी चाहिए।

इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं छायाप्रतियाॅ उक्त मेले में लाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।


उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया जनपद के समस्त विकासखण्ड कार्यालयों में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगी जिसमें विकासखण्ड हवालबाग में दिनाॅंक 17 फरवरी, 2021, द्वाराहाट में 18 फरवरी, चैखुटिया में 19 फरवरी, भिकियासैंण में 20 फरवरी, सल्ट में 22 फरवरी, स्याल्दे 23 फरवरी, ताड़ीखेत 24 फरवरी, ताकुला 25 फरवरी, धौलादेवी 26 फरवरी, भैसियाछाना 27 फरवरी एवं 01 मार्च को लमगड़ा में होगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण रोजगार तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी के लिए मोबाईल न0 9917529293, 8954327069, 7456026599, 8318020726 सम्पर्क किया जा सकता है।

वीडियो समाचारों के लिए इस लिंक को क्लिक करें और पाएं ताजा तरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw