ट्रिपल जम्प व हार्डल रेस में करेंगी प्रतिभाग
रानीखेत:: राजूहाई स्कूल पौड़ा कोठार की सहायक अध्यापिका यशोदा कांडपाल ताईवान में होने वाले वर्ड मास्टर गेम्स में अपने हुनर का जलवा दिखायेंगी। ये गेम्स आगामी 17 मई से 30 मई तक आयोजित होंगे।
यशोदा ने बताया कि इन खेलों में वे भारत का प्रतिनिधित्व कर वहां ट्रिपल जम्प, हार्डल रेस में प्रतिभाग करेंगी। साथ ही बताया कि इन खेलों में148 देशों के 20000 खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं।
ज्ञात हो इससे पूर्व शिक्षिका यशोदा इटली, मलेशिया, सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर 4 स्वर्ण, 3 रजत व 1 कांस्य पदक जीत चुकी हैं। वर्तमान में वह अल्मोड़ा जिला खेल समन्वयक का कार्य भी देख रही हैं तथा उनके नेतृत्व में स्कूली कई बच्चे राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं। उनके पति तपेश कांडपाल जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में कार्यरत हैं।