shishu-mandir

यह है रानीखेत की निर्वाण पार्क,यहां है बच्चों की घूमक्कडी ,ओपन जिम के अलावा योगा स्थल  की पूरी व्यवस्थाएं

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
photo -utttranews

पार्क में  प्राकृतिक नौलों को किया गया है संरक्षित

photo -utttranews

रानीखेत सहयोगी। मंगलवार को रानीखेत के विधायक करन माहरा ने रानीझील के निकट विधायक निधि से निर्मित छावनी परिषद के बहुददेशीय सुविधायुक्त निर्वाण पार्क को जनता को समर्पित कियां। नौ सौ मीटर के दायरे में बने इस पार्क में बच्चों की घूमक्कडी, ओपन जिम, योगा स्थल के साथ ही प्राकृतिक नौलो को संरक्षित कर सुसज्जित किया गया हैं।


विधायक माहरा ने कहा कि इससे पर्यटकों को लाभ मिलेगा। विधायक करन माहरा ने मंगलवार को रानीझाल के निकट छावनी परिषद द्वारा साढे सात लाख रुपये विधायक निधी से बनाये गये निर्वाण पार्क को जनता को समर्पित करते हुवे कहा कि बहुददेशीय सुविधायुक्त बनाये गये इस पार्क से पर्यटको को लाभ मिलने के साथ ही बच्चों एवं आम जनता को भी लाभ मिलेगा। उन्होने परिषद द्वारा पर्यटन, स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण सहित अन्य गतिविधियो के किये जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केआरसी ब्रिगेडियर व परिषद पदेन अध्यक्ष जीएस राठौड ने पार्क के अस्तित्व में आने पर खुशी जाहिर कीं। परिषद सीईओ ज्योति कपूर ने कहा कि पार्क को विधायक निधि मद से मिले साढे सात लाख रुपये से बनाया गया है। जिसमें नौ सौ मीटर के दायरे में बने इस पार्क में बच्चों के लिये झूले लगाने के साथ ही अनेक मनोरंजन की सुविधाये हैं साथ ही पार्क में ओपन जीम, योगा स्थल के साथ ही प्राकृतिक नौलो को संरक्षित कर सुसज्जित किया गया हैं। उन्होने बताया कि इसमें मौर्निग वाँक करने वालों को खासा लाभ मिल सकेगां वही यह पार्क पर्यटको के लिये आकर्षण का केंद्र होगा।
इस मौके पर सभासद भुवन आर्या, संजय पंत, बिंदु रौतेला, सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी व अनेक लोग उपस्थित थे।