चम्पावत।चम्पावत जिले से नगर निकाय की चारों सीट हारने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष राम दत्त जोशी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि भाजपा की लोहाघाट ,चंपावत ,बनबसा ,टनकपुर चारों सीटों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। सरल स्वभाव के लिए जाने जाते रहे राम दत्त जोशी को पिछले साल भाजपा नेतृत्व द्वारा जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। जोशी का कहना था कि कुछ नेताओं के भीतरघात से भाजपा को निकाय चुनाव में सीटें गंवानी पड़ी है।
काली कुमाऊं की चारो सीट हारने के बाद भाजपा में भूचाल,जिला अध्यक्ष जोशी दे सकते हैं इस्तीफा
Advertisements Advertisements चम्पावत।चम्पावत जिले से नगर निकाय की चारों सीट हारने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष राम दत्त जोशी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते…
