shishu-mandir

अल्मोड़ा के रक्षित और जूही ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपना जलवा

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

अल्मोड़ा के रक्षित और जूही एसएजे यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 में अपना जलवा दिखाएंगे। यह प्रतियोगिता 26 और 27 फरवरी को द्वाराहाट में आयोजित की जाएगी।स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकैडमी अल्मोड़ा के महासचिव और मुख्य प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट ने यह जानकारी दी। बताया कि जूही रावत व रक्षित बिष्ट ने ताइक्वांडो प्रशिक्षक कमल जोशी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। ताइक्वांडो प्रशिक्षक कमल जोशी नंदा देवी मंदिर अल्मोड़ा व गंगनाथ मंदिर परिसर अल्मोड़ा में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देते है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


दोनों खिलाड़ियों का प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकैडमी अल्मोड़ा के मुख्य प्रशिक्षक व महासचिव कमल कुमार बिष्ट, क्रिकेट कोच लियाकत अली, एसएसजे यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो0 एनएस भंडारी ,पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,नागेंद्र शर्मा,मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी और खेल प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं देते प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।