राजनाथ सिंह ने सेना की तारीफ की, कहा– देश को आप पर गर्व है

Advertisements Advertisements नई दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर खुले मंच…

1200 675 24118073 thumbnail 16x9 singh
Advertisements
Advertisements

नई दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर खुले मंच से तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सेना ने बीती रात जो कदम उठाया वो अपने आप में एक नया इतिहास है। पाकिस्तान और पीओके में छिपे आतंकियों के ठिकानों को सेना ने एकदम सटीक तरीके से खत्म किया है। इस दौरान खास ध्यान रखा गया कि किसी आम आदमी को कोई नुकसान ना पहुंचे।

राजनाथ सिंह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं जहां सीमा सड़क संगठन की पचास परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ। मंच से उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए और वहां मौजूद लोगों को भी साथ जोड़ा।

उन्होंने साफ कहा कि जो काम सेना ने किया है वो सिर्फ वीरता नहीं बल्कि सूझबूझ और इंसानियत की मिसाल भी है। जवानों ने जो लक्ष्य तय किए थे उन्हें तय वक्त पर पूरा किया और ये भी देखा कि किसी मासूम पर असर ना पड़े।

रक्षा मंत्री ने आगे ये भी कहा कि ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही मुमकिन हो पाया है। उन्होंने पीएम को भी इसके लिए धन्यवाद दिया और कहा कि देश को ऐसे नेतृत्व पर गर्व है।

अपने संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने भगवान हनुमान का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि जैसे अशोक वाटिका में हनुमान ने सिर्फ उन्हें जवाब दिया था जिन्होंने हमला किया था वैसे ही हमारी सेना ने भी उन्हीं लोगों को निशाना बनाया जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है।

देश के जवानों को सलाम करते हुए उन्होंने पूरे भारत की तरफ से उन्हें बधाई दी और कहा कि सेना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो हर हाल में देश की सुरक्षा के लिए तैयार है।