shishu-mandir

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए Railway ने किया नया app लॉन्च, अब तुरंत मिलेगी कंफर्म सीट, जानिए कैसे

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read
Screenshot-5

Rail में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है। अब आपको टिकट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। Railway ने तत्काल टिकट के लिए अब एक नया app launch किया है। यह app IRCTC की website पर ही मौजूद होगा। इस एप के जरिये आप घर बैठे ही चुटकियों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

अब confirm ticket में नहीं होगी दिक्कत

Rail से सफर करने वाले यात्रियों को कई बार ऐसा होता है कि अचानक यात्रा करना पड़ जाता है। ऐसे में ट्रेन में confirm ticket मिलने में मुश्किल होती है। फिर तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता है। लेकिन railway के इस नए कदम आम लोगों को सुविधा होगी। IRCTC के premium partner की तरफ से ‘confirm ticket; नाम से इस app को दिखाया गया है।

App से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

1- Railway की तरफ से launch किये गए इस ऐप पर आपको ट्रेन के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी दी भी मिलेगी।
2- इसके अलावा आप अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर भी खाली सीट बहुत आसानी से खोज सकते हैं।
3- इसके साथ ही आपको इस ऐप पर घर बैठे ही संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी मिल जाएगी।
4- इस app को आप Google Play Store से download कर सकते हैं।
5- इस app में ticket booking के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जिससे टिकट बुकिंग के लिए आपका समय बर्बाद नहीं होगा।

Ticket book करने का समय


1- इस app पर यात्री सुबह 10 बजे से ही तत्काल टिकट अपने सेव डाटा के जरिए बुक कर सकते हैं।
2- इसके बाद यहां आप इस टिकट की online payment कर सकेंगे।
3- ध्यान रहे कि टिकट बुक होने के बाद भी टिकट वेटिंग में हो सकता है।
4- इस app का नाम confirm ticket रखा गया है।
5- ​इस app को आप IRCTC next generation mobile app से भी download कर सकते हैं।