shishu-mandir

राबाइंका द्वाराहाट में धूमधाम से मनायी गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाह बहादुर शास्त्री की जयंती, छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
प्रधानाचार्य तनुजा जोशी द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर मार्ल्यापण किया गया। शिक्षिका रेनू जोशी द्वारा गांधी व शास्त्री के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। शिक्षिका आलिया सैफी द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान शिक्षिकाओं व छात्राओं ने प्रार्थना रामधुन व गांधी के कई प्रिय भजन गाये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी ने बिना हिंसा के स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया। उन्होंने गांधी के बताये मार्गों पर चलकर देशसेवा करने का आह्वान किया। साथ ही स्वच्छता कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। फ्रेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छात्राओं ने महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, रानी लक्ष्मीबाई समेत कई महापुरुषों की भूमिका निभाकर सभी का मन मोह लिया। ताइक्वांडो प्रशिक्षक दिवाकर द्वारा छात्राओं को ताइक्वांडो का प्रदर्शन कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता त्रिपाठी तथा अनीता कोठारी द्वारा किया गया। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष​ गीता हर्बोला, अभिभावक रेखा, सुनैना, पूरन पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।

new-modern
gyan-vigyan