बजट ने उत्तराखंड को किया निराश, चुनावी बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं, पूर्व विधायक ने लगाया आरोप

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
photo- source
Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने केन्द्रीय बजट को पूरी तरह चुनावी बजट करार देते हुए कहा कि इस बजट में आम जनता के लिए कोई राहत नहीं है। जारी बयान में उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह लोकलुभावन बजट पेश किया है लेकिन इसमें आम जनता के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में भूमिहीन किसानों व युवाओं के लिए रोजगार को बजट में कोई व्यवस्था नही की गई है। साथ ही उत्तराखंड की भी उपेक्षा की गई है। कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड की जनता व खासतौर पर उत्तराखंड के युवाओं को इस बजट से बहुत आस थी, परंतु बजट ने उत्तराखंडवासियों को पूरी तरह से निराश किया है। उन्होंने कहा कि यह मात्र एक चुनावी बजट है और सिर्फ बाहर से ही देखने में आकर्षक है। उन्होंने ​कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी और परेशानी झेल रहे व्यापारियों के लिए भी कुछ किया जाना चाहिए था। लेकिन महज चुनावी वर्ष में इस तरह से लोकलुभावन बजट पेश कर देने मात्र से ना तो जनता को कोई विशेष फायद हुआ और ना ही देश के शिक्षत बेरोजगार युवाओं को राहत मिली।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp