shishu-mandir

पूरे मनोयोग से कार्य करें शिक्षक: रावत

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, बिण शाखा की गोष्ठी में शैक्षिक उन्नयन को लेकर की गई चर्चा

पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, बिण शाखा की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में विभिन्न मुददो पर चर्चा की गईं इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत ने शिक्षकों से पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करने की अपील की। जिला शिक्षाधिकारी बेसिक शौकत अली ने शिक्षकों से बच्चों को संस्कारवान बनाने की अपील की।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वल्दिया ने शिक्षकों पदोन्नतियां जल्द निर्गत करने की मांग की। जिला महामंत्री जेपी वर्मा ने कहा कि सभी शिक्षक मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। शिक्षक संघ के बिण ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार ने जनपदीय पदाधिकारियों को छात्रवृति आॅनलाइन, गणवेश की धनराशि तथा लंबे समय से अटकी हुई पदोन्नतियों के संबंध में मांगपत्र सौंपा।

शैक्षिक उन्नयन को लेकर अंशुमन पंत, सुभाष जोशी, हीराचंद, नारायण जोशी, ममता साह, दिनेश धानिक, त्रिलोचन जोशी, ललित बसेड़ा, रवि पांडेय, जय प्रकाश वर्मा, हिमांशु जोशी, हरीश पांडेय, नरेश पुनेठा, सहित अनेक शिक्षकों ने गोष्ठी में अपनी बात रखी। इस अवसर पर वर्ष 2017-18 में सेवानिवृत्त हुए सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। गोष्ठी में रवि पांडेय, हरीश पांडेय, देवेंद्र बिष्ट, हिमांशु तिवारी, भूपेंद्र भट्ट, पुष्पा ऐसरी, ममता चैधरी व प्रमिला बिष्ट सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री राजेंद्र प्रसाद जोशी ने किया।