अभी अभी

पुण्य तिथि पर याद किए गए वैला, विनायक राइका जमोली में हुए कार्यक्रम

IMG 20180917 WA0005

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पुण्य तिथि पर याद किए गए वैला, विनायक राइका जमोली में हुए कार्यक्रम

IMG 20180917 WA0005

भिकियासैंण सहयोगी| विनायक राजकीय इण्टर कालेज जमोली के संस्थापक शिक्षाविद गोपालदत्त वैला की पुण्य स्मृति कार्यक्रम में विद्यालय के 25 मेधावी छात्रों को जीडी वैला स्कोलरशिप से सम्मानित किया गया | इस मौके पर आयोजित स्वास्थ शिविर में दो सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ परीक्षण भी किया गया |
रविवार को बिनायक राइका जमोली के प्रागंण में स्थापित विद्यालय के संस्थापक गोपालदत्त वैला की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनका भाव पूर्ण स्मरण किया गया |

IMG 20180917 WA0006

इस दौरान आयोजित विचार गोष्ठी में एसएसबी रानीखेत के डीआईजी एमएम काण्डपाल ने कहा कि जन सहयोग से वर्ष 1950 में विद्यालय स्थापना कर जो गोपालदत्त वैला ने शिक्षा की अलख दूरस्थ क्षेत्र में जतायी वह अनुकरणीय है साथ ही भिकियासैंण क्षेत्र में इण्टर साइंस से शिक्षा देने वाला प्रथम विद्यालय के रूप में कीर्तिमान अर्जित किया | उन्होंने छात्रों को अनुशासन, देश प्रेंम ,बंधुत्व, समाज सेवा व नैतिकता के लिये प्रेरित कर सफल जीवन हेतु अनेकों टिप्स दिये | इस मौके पर आयोजित स्वास्थ शिविर में इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हल्द्वानी में वरिष्ठ सर्जन डाक्टर पीसी फुलोरिया व डाक्टर मोहनचंद्र सती ने दो सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर निशुल्क दवा दी | कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आरएस अधिकारी ,डीआईजी एसएसबी एमएम काण्डपाल ,द्वितीय कमानधिकारी बीपीएस नेगी ,डिप्टी कमान्डेंट एमएस राय , हरीश चंद्र सती, ललित मोहन वैला , प्रकाश वैला, उमेश वैला , बीसी जोशी , डाक्टर पीसी फुलोरिया ,डा एमसी सती , भगवती रिखाड़ी, हंसीदेवी , मनोज जोशी , तुलासिंह तड़ियाल , आनंदसिंह अधिकारी ,भवानी देवी सहितभारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे|

Related posts

एनेर्जी ट्रांज़िशन की विकास यात्रा में महिलाओं को मिले केन्‍द्रीय भूमिका: निर्मला सीतारमण

उत्तरा न्यूज टीम

शी की नयी योजना वैश्विक विकास प्रस्ताव के अमल को बढ़ावा देगी

Newsdesk Uttranews

Almora breaking – महंगाई के विरोध में लाल हुई महिला कांंग्रेस , फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

Newsdesk Uttranews