Public Holiday: 10 अप्रैल को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे सारे स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर भी

अप्रैल महीने में लोगों को कई सारी छुट्टियां मिलने वाली हैं। 10 अप्रैल को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान…

Screenshot 20250408 112949 Google

अप्रैल महीने में लोगों को कई सारी छुट्टियां मिलने वाली हैं। 10 अप्रैल को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान सारे बैंक, स्कूल- कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकार ने इस दिन सार्वजनिक अवकाश क्यों घोषित किया है।


भगवान महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाई जाती है जो जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस का प्रतीक है। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश में स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर सभी बंद रहेंगे।

यह पर्व हर साल चैत्र महीने के 13वें दिन आता है। इसलिए इसकी तारीख हर साल बदल जाती है। साल 2025 में महावीर जयंती गुरुवार 10 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन बच्चों को स्कूलों से छुट्टी मिलगी।


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अवकाश तालिका के अनुसार, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

इन सभी अवसरों पर स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों और बैंकों में छुट्टी रहेगी। बैंक यूनियनों द्वारा जारी सूची में भी 10, 14 और 18 अप्रैल को बैंक बंद रहने की जानकारी दी गई है।