Pithoragarh- अस्थाई पेंशन योजना के खिलाफ दिया धरना

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

— जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने स्थाई योजना के लिए कानून लाने की मांग उठाई

holy-ange-school

पिथौरागढ़। अंशदाई पेंशन योजना के खिलाफ नव वर्ष के पहले दिन अपने आवास पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने धरना दिया। उन्होंने स्थाई पेंशन योजना के लिए कानून लाने की मांग की।

ezgif-1-436a9efdef

इस दौरान करीब 4 घंटे उपवास पर बैठते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 को वह इस संघर्ष के लिए समर्पित कर रहे हैं। अंशदाई पेंशन योजना के खिलाफ संपूर्ण देश में कर्मचारी संगठन आंदोलित हैं। उत्तराखंड में भी इस मांग को लेकर लगातार कर्मचारी संगठन संघर्ष कर रहे हैं। जिपं सदस्य मर्तोलिया लंबे समय से इस मांग को विभिन्न मंचों से उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में इस सवाल को हर मंच से उठाया जाएगा।

वर्तमान में राज्य तथा केंद्र सरकार को स्थाई पेंशन योजना के लिए अध्यादेश लाकर अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह माना जाएगा कि वह स्थाई पेंशन योजना के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल सरकार बनाने का सपना देख रहे है, उन्हें स्थाई पेंशन योजना लागू करने के लिए एक समयबद्ध घोषणा को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करके जनता के बीच में आना चाहिए।

Joinsub_watsapp