shishu-mandir

धरने पर बैठे अंकिता के माता-पिता, सीबीआई जांच की मांग उठाई

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

ऋषिकेश। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस में बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज अंकिता भंडारी के परिजन ऋषिकेश में धरने पर पहुंचे हैं। सोमवार शाम कोयलघाटी स्थित धरनास्थल पर पहुंचे अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड सरकार की एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई है।

new-modern
gyan-vigyan

अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने आरोप लगाया कि घटना के अगले ही दिन घटनास्थल के सबूत नष्ट कर दिए गए थे, घटनास्थल के पास फैक्टरी के जिस कमरे में अन्य आरोपी रहते थे उसमें भी आग लगा दी गई। उन्होंने कहा की घटना से संबंधित सारे साक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया है, जब साक्ष्य ही खत्म हो गए तो आरोपियों को कठोर सजा कहां से मिलेगी। मुख्यमंत्री धामी ने इस केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आश्वास दिया था लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।

saraswati-bal-vidya-niketan

बताते चलें कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से 41 दिन से कोयलघाटी में धरना दिया जा रहा है। समिति के सदस्य क्रमिक अनशन और आमरण अनशन कर रहे हैं।