Almora: भेसोड़ा गांव में हिमोत्थान सोसायटी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस पर हुआ कार्यक्रम

editor1
4 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

Program organized by Tata Trust on International Water Day

अल्मोड़ा, 24 मार्च 2022- हिमोत्थान सोसायटी टाटा ट्रस्ट की ओर से ग्राम पंचायत भेसोड़़ा के नागेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण मे हिमोत्थान सोसाईटी के द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय जल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ezgif-1-436a9efdef

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी एस..रावत सहायक अभियंता जल निगम अल्मोडा एवं विषिष्ठ अतिथि राजकीय प्राथमिक विधालय भेसोड़़ा की अध्यापिका श्रीमती सूमन थी ।
परियोजना प्रबंधक विजय अधिकारी ने बताया कि हिमोत्थान सोसायटी टाटा ट्रस्ट की सहयोगी संस्था है। जो कि पूर्व से ही राज्य में राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत मिषन, पेयजल आपूर्ति, सुदृढीकरण एव प्राकृतिक जल स्रोतों के संवर्द्धन आदि कार्यक्रमों में सहयोग करती आ रही है, वर्तमान में भी हिमोत्थान सोसाइटी को’ जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन हेतु सहयोगी संस्था के रूप में सूचीबद्ध किया गया है ।

उन्होंने कहा कि विकास खण्ड हवालबाग व लमगडा के 62 ग्रामो में जल जीवन मिषन कार्यक्रम के अर्न्तगत ग्राम पेयजल व स्वच्छता समिति व जल गुणवत्ता निगरानी व प्रबनधन समिति के साथ मिलकर साफटवेयर गतिविधिया अपने वित्तीय संसाधनो से कर रही है ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम भूजल अदृ्रश्य से दृश्य की ओर रखा गया है ।

IMG 20220324 WA0021
Program organized by Tata Trust on International Water Day


यहां कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि व महिलाओं के द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया‌।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान भेसोड़़ा कुसुम सिजवाली द्वारा की गयी व सहयोग ग्राम प्रधान कलसीमा रेनू नेगी के द्वारा किया गया। हिमोत्थान सोसाईटी के विजय अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी सद़़स्यों को वर्तमान समय में गहराते जल संकट़.जल प्रदूषण व पीने योग्य जल की महत्वता पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। हिमोत्थान सोसाईटी के द्वारा समुदाय के लिये किये जा रहे कार्यो के बारे मे बताया जेई डिगर सिंह बोरा द्वारा पेयजल जल योजनाओं दिवस क्यों मनाया जाता है।पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।व हिमोत्थान सोसाईटी के कार्मिक मोहन भटट द्वारा फील्ड टैस्ट किट के द्वारा पानी का परीक्षण कर जल के विभिन्न मानको की जानकारी प्रदान की गयी।
ततपषचात सभी ग्रामीणों ग्राम पेयजल व स्वच्छता समिति व जल गुणवत्ता निगरानी व प्रबनधन समिति के सदस्यो राजकीय प्राथमिक विधालय भेसोड़़ा के द्वारा विभिन्न प्रष्नोत्तरी मे प्रतिभग किया जिसके फलस्वरूप उत्तर दाता को प्रोत्साहन स्वरूप पुरूस्कार भी वितरण किया गया।

प्रश्नोत्तरी में मे राजकीय प्राथमिक विधालय भेसोड़़ा के छात्र व छात्राओ को भी शामिल किया गया तथा बच्चो ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
प्रष्नोत्तरी के पष्चात सभी ग्रामीणों महिलाओं द्वारा जल की महत्ता को ध्यान मे रखते हुये अपनी परमंपरागत पोषाक पहनकर नागेषवर महादेव मन्दिर से घर तक कलष या़त्रा निकाली गयी व झोडा़ चाचरी में भागीदारी की गयी। इसका मुख्य उददेष्य लोगो को जल संरक्षण, जल जागरूकता , जल के प्रति व्यवहार , जल गुणवत्ता , जल के दुरूप्योग को रोकने हेतू जागरूक करना था । अर्न्तराष्ट्रीय जल दिवष के उपल्क्ष पर ग्राम भेसोड़़ा, उल्सेठी, रथखान, चौमू, कलसीमा के ग्रामवासी व प्राथमिक विद्यालय के बच्चे, आंगनबाड़ी के बच्चे व आगनबाडी कार्यकत्री आषा कार्यकत्री आदि लोग उपस्थित थे जिसम कुल 80 लोगो ने प्रतिभाग किया।
जिसमे पूर्व प्र्रधान , सरपंच, पूर्व क्षेत्र पंचायत व हिमोत्थान सोसाईटी के कर्मचारी राजेन्द्र कपकोटी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय अधिकारी के द्वारा किया गया ।
अन्त में सभी लोगो को जल शपथ दिलायी गयी तथा सभी का धन्यवाद किया गया।

Joinsub_watsapp