shishu-mandir

उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा हां मै चौकीदार, जनता को दी चैत्र हरेले की अग्रिम बधाई

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
railly modi
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

देहरादून:- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहुंचे प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ढकोसला पत्र देश का हित नहीं कर सकता है।
देहरादून पहुंचे पीएम मोदी ने मैदान में आई जनता का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि देवभूमि का ये प्यार आशीर्वाद उनके ​लिए बड़ा सम्मान है, उन्होंने कहा चारधाम हेमकुंड धाम नदियों संगम वाली जनता को प्रणाम, तथा हरेला का अग्रिम बधाई।
उन्होंने कहा बाबा केदार के आशीर्वाद से बीते 5 वर्ष में देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में आपका प्रधान सेवक सफल हुआ है,आपकी आकांक्षाये ओर प्रेरणा मेरा आदर्श रही है,
सामान्य वर्ग के गरीबो को 10 प्रतिशत आरक्षण देने में सफल रहे,कांग्रेस के ढकोसला पत्रों से आरक्षण बाहर नही निकल पाया, मेरे साथ आप हमेशा चट्टान की खड़े रहे ,इसलिए 40 वर्षों से ओआरओपी का मुद्दा हम सफल कर पाए, उन्होंने कहा जिनकी नियत नोट ओर वोटर बटोरने की रही है, उन्होंने कुछ नही किया,कांग्रेस का ढकोसले पत्र से स्पष्ट है उसमें सेना के जवानों जे प्रति नफरत कूट कूट कर भरी है, करप्शन ओर कांग्रेस का साथ अटूट है,दोनो मिलकर करप्शन के नए रिकॉर्ड बनाते है,उन्होंने कहा हथियारों का ऐसा कोई सौदा नही था जिसमे करप्शन न हुआ हो,आपके चोकीदार ने घोटालोंबाजों को दुबई से उठा लाया था,मिशेल के खिलाफ जांच हुई।
मोदी ने कहा कि चोरी पकड़ने वाले चोकीदार का ये रवैया उन्हें पंसद नही आ रहा है ।
उन्होंने जो परिवार खुद को भारत का भाग्य विधाता कहता था आज वो खुद जेल में न जाने पड़ा उसके लिए जमानत पर बाहर है
प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना कमजोर होगी तो कौन माँ अपना बेटा सेना में भेजेगी । जो भारत के खिलाफ साजिश रचता है,
कांग्रेस उनसे बातचीत करने की बात करती है, उन्होंने सवाल किया क्या देशद्रोह का कानून हटना चाहिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 22 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान योजना में इलाज मिल रहा है,12 करोड़ किसानों को राहत मिली, 7 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है।
उन्होंने कहा कि पहाड़ का पानी और जवानी पहाड़ के काम आए,
इसका ध्यान रखा जाएगा,इसके बाद मोदी ने मैं भी चोकीदार के नारा लगाया, जिसके बाद जनता ने भी उनके साथ नारा दोहराया।