अल्मोड़ा। रा०उ०मा० विद्यालय चमुवाँ, धौलादेवी अल्मोड़ा में कार्यरत शिक्षिका व अल्मोड़ा पूर्वी पोखरखाली निवासी शिक्षिका प्रेमा गडकोटी ने हिंदी विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। प्रेमा गडकोटी उत्तराखंड की रचनाकार भी हैं। उनके यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर साहित्यकारों और विद्यालय के शिक्षकों ने खुशी जताई है।
अल्मोड़ा निवासी प्रेमा गडकोटी ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा
अल्मोड़ा। रा०उ०मा० विद्यालय चमुवाँ, धौलादेवी अल्मोड़ा में कार्यरत शिक्षिका व अल्मोड़ा पूर्वी पोखरखाली निवासी शिक्षिका प्रेमा गडकोटी ने हिंदी विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा…
