shishu-mandir

मुहिम : प्रशिक्षित ​बेरोजगारों के हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

चम्पावत से ललित मोहन गहतोड़ी की रिपोर्ट

चम्पावत। बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारो ने अपनी मांगों को लेकर जिले में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को जिले में प्रशिक्षितों की ओर से हस्ताक्षर अभियान के साथ ही जिले के व्यायाम शिक्षक विहीन सरकारी स्कूलों में बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति को लेकर प्रर्दशन भी किया गया। इस मुहिम में बीपीएड बेरोजगार संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा जिले के तमाम प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शिरकत की।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले से जिले के युवाओं के माध्यम से सोशल नेटवर्किंग के जरिये जारी पोस्ट में जिले के बेरोजगारों ने आगाह किया गया था कि शुक्रवार पांच अक्टूबर को बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार और संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी टीम जिले में जागरूकता रैली के साथ ही हस्ताक्षर अभियान रथ यात्रा शुरूआत करने जा रही है। और इसमें जिला सहित प्रदेश स्तर की टीम के सभी बेरोजगार प्रतिभाग करेंगे। प्रशिक्षित बेरोजगारों के इस प्रदेशव्यापी अभियान के तहत जिले के गोरलचौड मैदान में दोपहर दो बजे से स्थानीय बेरोजगारों की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई। बीपीएड, एमपीएड बेरोजगार संगठन की ओर से जारी इस अभियान में सैकड़ों की संख्या में बेरोजगारों शामिल हुए। इस मुहिम में शामिल प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि पिछले एक दशक में प्रदेश में प्रशिक्षित बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी हो गई है। रोजगार की आस में एक के बाद एक व्यायाम प्रशिक्षित बेरोजगार नौकरी की आयु सीमा पार करते जा रहे हैं। हस्ताक्षर मुहिम में शामिल बेरोजगारों का कहना है कि सोई सरकार को जगाने के लिए वह प्रदेश स्तर पर एकजुट हो गये हैं। बेरोजगारों का कहना है प्रशिक्षण में लाखों जमापूंजी खर्च कर वह अभी भी भी बेरोजगारी झेल रहे हैं जबकि उनके साथ प्रशिक्षण प्राप्त यूपी और हिमांचल के अधिकांश साथी स्कूलों में अपनी सेवा दे रहे हैं। अपनी उपेक्षा से त्रस्त बेरोजगारों ने प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर रथ यात्रा अभियान के तहत चम्पावत जिला मुख्यालय के गोरलचौड मैदान में एकत्रित होकर सरकार से जिले के विभिन्न स्कूलों में व्यायाम शिक्षकों के समायोजन की बात सामने रखी।बाद में जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।