shishu-mandir

केंद्रीय विद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े हैं 58,000 पद

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में जानकारी साझा की है कि देशभर के केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों में 58,000 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण पद खाली हैं। मंत्री ने सूचित किया केंद्रीय विद्यालयों में 12,099 शिक्षकों और 1,312 गैर शिक्षकों के पद खाली हैं। वहीं, नवोदय विद्यालयों में 1,756 पद रिक्त हैं।

new-modern
gyan-vigyan

जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षण संस्थानों में 6,180 और गैर शिक्षकों के 15,798 पद खाली पड़े हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में 4,425 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। वहीं, गैर शिक्षकों के 5,052 पद खाली पड़े हैं। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और भारतीय अभियांत्रिकी विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान में 2,089 शिक्षकों के और 3,773 गैर शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं।