खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के आवेदन ऑनलाइन और आफलाइन माध्यम में उपलब्ध है। उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् रुड़की से सम्बद्ध और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इण्डिया से अनुमोदित प्रदेश के राजकीय,महिला,ग्रामीण,अनुदानित और निजी पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे सभी पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिये आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन और आफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते है।
E- डिप्लोमा इंजीनियरिंग, टेक्नोलाजी, T: टेक्सटाइल डिजाइन, गारमेन्ट टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइन, डिप्लोमा इन फार्मेसी, डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश लिए जा सकते हैं।
पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी परिषद् की वेबसाईट www.ubter.in और www.ubtejeep.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हर ग्रुप के लिये अलग- अलग आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक किया जा सकता है। वहीं आफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र 20 फरवरी 2023 से दिनांक 15 अप्रैल 2023 के बीच परिषद् से सम्बद्ध राजकीय और सहायता प्राप्त पालीटेक्निकों से ओ.एम.आर. आवेदन पत्र खरीद सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2023 रखी गयी है।