खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
जनपद में महिलाओं की सुरक्षा,सड़क सुरक्षा तथा साइबर अपराधों के संबंध में जनता को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कालाढूंगी गगनदीप सिंह ने अमर मेमोरियल इंटर कॉलेज कालाढुंगी के छात्र-छात्राओं को अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा/ यातायात सुरक्षा,साइबर अपराधों से बचाव के दृष्टिगत निम्न बिंदु पर स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया।महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों तथा उन अपराधों से बचाव व कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देने के साथ ही जागरूक किया गया।
उत्तराखंड पुलिस ऐप गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराये जाने व महिलाओं के लिए ऐप की उपयोगिता के बारे में जानकारी के साथ-साथ जागरूक किया गया। महिलाओं से संबंधित किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होने पर तत्काल डायल 112 में सूचना देने के संबंध में जानकारी तथा जागरूक किया गया।यातायात ट्रैफिक नियमों से अवगत कराते हुए सभी को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई।वर्तमान समय में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने एवं नशे पर अंकुश लगाये जाने तथा पुलिस का सहयोग करते हुए किसी भी प्रकार की गतिविधियां देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की।
वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई तथा बचाव के संबंध में किसी को भी अपनी बैंक डिटेल,ओटीपी शेयर न करने, अज्ञात फर्जी नंबरों से आने वाले फोन कॉल से सावधान रहने की अपील की गई।