shishu-mandir

मंदिरों में भिक्षा मांग रहे बच्चों और उनके अभिभावकों की पुलिस ने की काउंसलिंग

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

पिथौरागढ़। महाशिवरात्रि मेले के दौरान भिक्षा मांग रहे बच्चों व उनके परिजनों की काउन्सलिंग कर उन्हें भिक्षा न मांगने और शिक्षा हासिल करने को जागरुक किया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व जनपद के समस्त थानों की ओर से भिक्षावृत्ति पर रोकथाम लगाने को जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

इस क्रम में एएचटीयू प्रभारी एसआई मीनू गौतम व टीम ने पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में शिवरात्रि पर्व के दौरान मंदिरों में भिक्षा मांग रहे बच्चों को संरक्षण में लिया और उनके अभिभावकों की बाल मित्र थाने में काउन्सलिंग की गयी। उन्हें भिक्षावृत्ति के दुष्परिणामों और इससे समाज में पड़ने वाले कुप्रभावों के बारे में बताया गया। बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर होने और परिजनों रोजगार के अवसर ढूंढने को जागरुक किया गया।