अभी अभीउत्तराखंड

ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

IMG 20231018 WA0135

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

एसएसपी द्वारा जिले समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को न्यायालय से प्राप्त सम्मान/वारण्टों की तामिली एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।जिसके चलते डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में फरार वारंटी की गिरफ्तारी करने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई।

टीम द्वारा अलग-अलग मामलों में निम्न फरार वारंटी अभियुक्तों के संभावित ठिकानों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। जिसमें न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज हल्द्वानी से जारी NBW से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी धारा—380/457/411 IPC से सम्बन्धित मनोज शर्मा पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी सिंघल फार्म दुमकाबंगर बच्चीधर्मा थाना लाल कुआं जिला नैनीताल को उक्त पते पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया।

वही न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट / प्रथम अपर सिविल जज हल्द्वानी से जारी NBW से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी धारा—138 एन आई एक्ट से सम्बंधित हिमांशु दुमका पुत्र त्रिलोक चंद्र दुमका निवासी जयराम दुग्ध डेयरी के पास हल्दुचोड़ थाना लालकुआं जिला नैनीताल को उक्त पते पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े   लाखों की धोखाधड़ी करने वालों का पुलिस ने किया फर्दाफाश,दो गिरफ्तार

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री के विवादित बयान पर बीजेपी करेंगी देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन

उत्तरा न्यूज टीम

निर्दलीय प्रत्याशी मनोज बिष्ट भय्यू की जनसभा कल

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट(Uttarakhand Board Result)— यहां देखे 10वीं के टॉप 25 मेधावियों की सूची

Newsdesk Uttranews