अभी अभी

पुलिस ने 20 नशीले इंजेक्शन के साथ दो व्यक्तियों व स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार

IMG 20230924 WA0154

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में वनभूलपुरा पुलिस टीम एवम कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने नशीले इंजेक्शन एवम स्मैक के साथ 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
वनभूलपुरा पुलिस पुलिस टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान वन विभाग के कैरियर के सामने निकट इन्द्रानगर चेकपोस्ट गोला बाईपास रोड के पास दो युवकों के कब्जे से नशीले इंजेक्शन बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया है।
उक्त के विरुद्ध थाना वनभूलपूरा में धारा- 29/60 NDPS अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। उत्तर प्रदेश बरेली डिपो की बस संख्या UP25FT- 4150 को सुसंगत धाराओं के तहत जब्त किया गया है।
पुलिस ने 20 नशीले इंजेक्शन बरामद।

गिरफ्तारी-दानिया उर्फ मंत्र 5/0 स्वर्गीय मसूर निवासी- काबुल का बगीचा बनभूलपुरा उम्र 19 वर्ष

2- रंजीत कुमार पुत्र चन्द्रपाल शर्मा निवासी शहादत नगर जिला उम्र 27 वर्ष (बरेली डिपो रोडवेज का परिचालक)

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी
2- उपनिरीक्षक मनोज यादव, शंकर नयाल
4- कांस्टेबल मुन्ना सिंह
5- कांस्टेबल परवेज अली

वही आज कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा जैलविक होटल के सामने खंडहर रॉड हल्द्वानी के पास धीरज जोशी पुत्र भुवन चं निवासी सरस्वती विहार हल्द्वानी के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।
बरामदगी- 12 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम-
1- चौकी प्रभारी टीपी नगर पंकज जोशी
2- ASI राजेन्द्र मेहरा
3- का0 नीरज
4- का0 अनिल टम्टा
5- का0 दिनेश नगरकोटी SOG

Related posts

Nainital— मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर, डीएम व कुमाऊं कमिश्नर ने की बैठक

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा- निराश्रित बच्चों का जीवन सुधारेगा उत्तरायण फाउण्डेशन, अल्मोड़ा से 7 बच्चियां पहुंची दिल्ली

Newsdesk Uttranews

Bageshwar- कपकोट में आयोजित हुई बीडीसी बैठक, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

editor1