shishu-mandir

अल्मोड़ा— 3 चरस तस्कर (Charas smuggler) चढ़े पुलिस के हत्थे, हल्द्वानी में बेचने का था प्लान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Almora – Police arrested 3 Charas smuggler

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 30 नवंबर 2020
एसओजी व लमगड़ा पुलिस ने दो अलग—अलग मामलों में 3 चरस तस्करों (Charas smuggler) को ​गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्तों से कुल 4 लाख से अधिक कीमत की अवैध चरस बरामद हुई है। अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

29 नवंबर यानि बीते रविवार को एसओजी की सूचना पर प्रभारी एसओजी एवं थाना लमगड़ा की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान गाजर गांव को जाने वाले रास्ते के पास यशपाल सिंह चिलवाल ग्राम चमोली मुक्तेश्वर, नैनीताल के कब्जे से 1.194 किग्रा तथा घनश्याम सिंह थापा निवासी ग्राम सुन्दरखाल मुक्तेश्वर नैनीताल के कब्जे से 1.18 किग्रा चरस बरामद की गई (Charas smuggler)। पकड़ी गई चरस की अनुमानित कीमत 2 लाख 30 हजार तक आंकी जा रही है।

सोमवार यानि आज भी पुलिस ने एक और युवक को अवैध चरस के साथ दबोचा है। (Charas smuggler) एसओजी की सूचना पर प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी एवं थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट मय पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान मोरनौला के पास खुशाल सिंह, निवासी ग्राम भेटी द्यार खोली, नैनीताल के कब्जे से 1.80 किग्रा चरस बरामद की। जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार तक आंकी जा रही है।

थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि तीनों अभियुक्तों (Charas smuggler) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

अल्मोड़ा में गठित हुआ एजुकेशनल ट्रस्ट(educational trust), मेधावियों को मिलेगा लाभ

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उक्त चरस वह अपने आस पास के गांवों से लाकर हल्द्वानी बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट, जैंती चौकी प्रभारी एसआई देवेन्द्र सिंह राणा, एसआई मोहन सिंह सौन, एसआई जगत सिंह, कांस्टेबल दीपक खनका, मनमोहन सिंह, शादाब खान व भूपेंद्र पाल मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/