जहरीली शराब ने छीने 14 घरों के चिराग, अमृतसर के पांच गांवों में मातम का माहौल, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

Advertisements Advertisements पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा हलके में जहरीली शराब ने कहर मचा दिया है. पांच गांवों से मौत की खबरें आई हैं,…

1200 675 24155077 thumbnail 16x9 pun
Advertisements
Advertisements

पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा हलके में जहरीली शराब ने कहर मचा दिया है. पांच गांवों से मौत की खबरें आई हैं, जिससे पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. थरीवाल, मरारी कलां, तलवंडी घुमन, पातालपुरी और भंगाली गांव में लोगों ने शराब पीने के कुछ घंटे बाद ही तबीयत बिगड़ने की शिकायत की. कुछ को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चौदह लोगों की जान नहीं बच सकी.

ग्रामीणों ने बताया कि रात से ही एक के बाद एक लोग बीमार पड़ने लगे थे. किसी को उल्टी हो रही थी तो किसी को बेहोशी आने लगी. हालत बिगड़ती देख कई लोगों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ की मौत हो गई और कुछ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

जैसे ही प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी खुद मौके पर पहुंचीं. उनके साथ पुलिस भी थी. गांव में हर तरफ अफरा-तफरी थी. लोग डरे हुए थे. प्रशासन ने फौरन जांच शुरू कर दी है.

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उन्हें सरकार की तरफ से हरसंभव मदद दी जाएगी. उधर, एसडीएम गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने बताया कि दस शवों को पोस्टमार्टम के लिए अमृतसर के सिविल अस्पताल भेजा गया है.

इस दर्दनाक हादसे के बाद गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट करवाया गया, ताकि जिसने भी कल शराब पी हो और तबीयत ठीक नहीं हो, तो वह तुरंत अस्पताल जाए.

एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि रात आठ बजे सूचना मिली थी कि कुछ लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है. जांच के बाद इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध शराब तैयार करने की मशीनरी भी जब्त की है.

गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में प्रभजीत का भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, मरारी कलां का साहिब सिंह उर्फ सराय, थरीवाल का गुरजंट सिंह और निंदर कौर शामिल हैं. पुलिस के अनुसार यह पूरा गिरोह लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था. अब इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.