shishu-mandir

पिथौरागढ़ से बुजुर्ग तीर्थयात्री दल कालीमठ रवाना

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पं दीनदयाल मातृ-पितृ योजना के तहत निःशुल्क तीर्थयात्रा करवा रही है सरकार

पिथौरागढ़। पंडित दीनदयाल मातृ-पितृ योजना के अन्तर्गत मंगलवार को 30 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के दल को कालीमठ जिला रुद्रप्रयाग के लिए रवाना किया गया। पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ से यात्रियों के दल को नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत जनपद से भेजे जा रहे इस तीर्थयात्री दल में 25 महिलाएं और 5 पुरुष सदस्य शामिल हैं। यह दी 3 जनवरी को कालीमठ के दर्शन कर 4 जनवरी को वापस पिथौरागढ़ पहंुचेगा। उन्होंने बताया कि इस तीर्थयात्रा के लिए इच्छुक बुजुर्ग लोग जिला पर्यटन कार्यालय में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अगले सप्ताह फिर तीर्थयात्री दल को कालीमठ की यात्रा कराई जाएगी। पालिकाध्यक्ष रावत ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित इस योजना में निशुल्क बुजुर्ग लोगों को तीर्थयात्रा कराई जा रही है, जो सराहनीय कदम है। इस अवसर पर पिथौरागढ़ टीआरसी के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी, पर्यटन कार्यालय के अधिकारी बलवंत कपकोटी, राजेंद्र धामी, मोहन चंद, विनोद सुतेड़ी, रवि धामी आदि मौजूद थे।