shishu-mandir

वर्मी कंपोस्ट पिटों का भुगतान न हो पाने से गुस्साए काश्तकारों ने किया प्रदर्शन

editor1
1 Min Read

एक वर्ष बाद भी नहीं हो सका भुगतान 

7 हजार रुपये बजट के गड्ढे में ख़र्च कर चुके 10 हजार रुपये

लोहाघाट। ग्राम पंचायत पुल्ला में नमसा के तहत बने वर्मिंग कंपोस्ट गड्ढों का भुगतान न हो पाने से गुस्साए काश्तकारों ने कृषि विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

काश्तकारों ने कृषि विभाग के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि फरवरी माह में बने वर्मिंग पोस्ट गड्ढों का भुगतान नहीं हो पाया है। कहना था कि विभागों के कई चक्कर काटने बाद भी भुगतान नहीं दिया जा रहा है विभाग द्वारा जुलाई माह में गड्ढों की माप आदि ले ली गई थी ग्राम प्रधान उर्मिला देवी का कहना है कि काश्तकार भुगतान के लिए बार-बार विभाग के चक्कर काट रहे हैं। तथा वह स्वयं विभाग के कर्मचारियों से मिले भी लेकिन अब तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है। कहा कि विभाग के कर्मचारी फाइल के नहीं होने की बात कह रहे हैं। गुस्साए काश्तकारों ने प्रदर्शन कर कहा गया है कि अगर 10 दिन के अंदर उनका भुगतान नहीं होता है तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शन के दौरान भुवन पांडे ,आन सिंह ,जोगाराम ,रूप सिंह, रुद्र सिंह ,जोत सिंह आदि मौजूद रहे।