shishu-mandir

पिथौरागढ़ पालिका चुनाव : अध्यक्ष पद पर 12 नामांकन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

सभासद के लिए 73 नामांकन

पिथौरागढ़। नामांकन का आखिरी दिन पिथौरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये 7 लोगों ने नामांकन कराया। अध्यक्ष पद पर उम्मीदवारों की संख्या अब 12 पहुच गयी है। वही सभासद पद के लिय 32 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। सभासद पद के लिए कुल 73 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है।

नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में दिन भर गहमागहमी रही। उम्मीदवार, समर्थक और तमाम पार्टी नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में परिसर के आसपास नारेबाजी करते रहे। पिथौरागढ़ पालिकाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ वित्तमंत्री प्रकाश पंत और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद थे। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी केशव राम कार्की, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रमेश बिष्ट के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शमशेर सिंह महर, मनोज कुमार जोशी, चंद्रशेखर सामन्त और ललित पंत ने अपना नामांकन दाखिल किया। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह खाती, निर्दलीय उम्मीदवार भीम सिंह महर, गोविन्द सिंह महर, सहदेव, अजय सिंह महर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है। पिथौरागढ़ पालिका के 20 वार्डों में सभासद पद के लिए मंगलवार शाम पांच बजे तक कुल 73 उम्मीदवारों ने नामांकन किये है।