shishu-mandir

Pithoragarh- नृत्य नाटिका के लिए प्रशिक्षण जारी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़, 6 अक्टूबर 2021

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़। कुमाऊं और पश्चिमी नेपाल के प्रसिद्ध आठूं पर्व से संबंधित गौरा-महेश्वर नृत्य नाटिका पर नवोदित लोक कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें करीब 25 नवोदित लोक कलाकार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जिला मुख्यालय में ही इस नृत्य नाटिका का भव्य मंचन किया जाएगा, जिसे इन प्रशिक्षित लोक कलाकारों द्वारा ही मंचित किया जाएगा।

saraswati-bal-vidya-niketan


दर्पण कला मंच के जिला मुख्यालय में तिलढुकरी स्थित कार्यालय के सभा कक्ष में इस गौरा-महेश्वर विषय से संबंधित नृत्य नाटिका के प्रशिक्षण में लोक कलाकार उत्साहपूर्वक जुटे हुए हैं। इन कलाकारों को प्रशिक्षक भूपेंद्र बिष्ट, कमला बिष्ट, भूमिका, भुवन भटट्, योगेश बोरा और अनिता बिटालू आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं। गौरतलब है कि आठूं पर्व पिछले दिनों ही संपन्न हुआ है, जो खासकर पूर्वी कुमाऊं और पश्चिमी नेपाल के इलाकों में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है।