shishu-mandir

एसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण मातहतों को दिए आवश्य निर्देश,जवानों के साथ किया रात्रिभोज

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
pithoragarh sp
Screenshot-5

पिथौरागढ़ सहयोगी— एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने सोमवार की सांय जिले के थाना जाजरदेवल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय,मालखाना, भोजनालय,बैरिक का मुआयना करते हुए थाना अभिलेखों,आपदा प्रबंधन के उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

new-modern
gyan-vigyan

उन्होंने आपदा प्रबंधन के उपकरणों को चैक करते हुए उपकरणों को सही दशा में रखने व वर्तमान में हो रही अत्यधिक वर्षा व बर्फबारी के दौरान त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया.

उन्होंने थाने के वाहन में हर स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा किट व एल्कोमीटर आदि रखने को कहा. इस दौरान उन्होंने थाने में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों का सम्मेलन करा कर उनकी समस्याएं सुनी और जवानों संग मैस में बैठकर रात्रि-भोज किया. इस दौरान मैस के बने भोजन की तारीफ करते हुए ₹500 नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत किया. एसपी के साथ भोजन कर जवान भी खुश नजर आए.निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष पीआर आगरी सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.