shishu-mandir

Pithoragarh- पिथौरागढ़ पालिका बोर्ड की बैठक में अनेेक प्रस्ताव पारित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5


पिथौरागढ़। नगरपालिका पिथौरागढ़ की बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक में वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई में सुधार लाने तथा गड्ढा मुक्त सड़कों और नौलों के सुधारीकरण को लकर विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गए। इससे पूर्व सर्वप्रथम सदन में आय-व्यय की जानकारी दी गई।

new-modern
gyan-vigyan

नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में मुख्यमंत्री की पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं को शीघ्र क्रियान्वयित करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक का संचालन नगरपालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकाररी एनबी पांडेय ने किया।

बैठक में सभासद बसंत कुमार, नीरज कुमार, राधिका लुंठी, कोमल वाल्मीकि, विजेंद्र सिंह महर, सरस्वती मखौलिया, कमल कुुमार पांडे, दीपा राणा, रवींद्र बिष्ट, दिनेश सिंह सौन, राधा सूंठा, अनिल माहरा, अनिल जोशी, महेश चंद्र पांडे, भावना नगरकोटी, पवन माहरा, दिनेश कापड़ी, ललित मोहन पुनेड़ा, किशन खड़ायत, विक्रम वाल्मीकि, रविंद्र जंग, जीतेंद्र नगरकोटी और रवींद्र बसेड़ा समेत अवर अभियंता और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।