pithoragarh- हाइट मेजरमेंट स्केल में खामी के कारण होमगार्ड भर्ती हुई निरस्त

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। ऊंचाई मापने की प्रक्रिया में गलती सामने आने पर विगत 15 से 17 नवंबर तक आयोजित हुई होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef


कमांडेंट होम गार्ड/अध्यक्ष होमगार्ड भर्ती बोर्ड पिथौरागढ़ नितिन काकेरवाल ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। जिसके अनुसार बीती 17 नवंबर को उनके संज्ञान में आया कि विगत 15 नवंबर से जनपद पिथौरागढ़ में चल रही होमगार्ड भर्ती में संबंधित नाप-जोख समिति के कार्मिकों द्वारा हाइट मेजरमेंट स्केल में भ्रांति के कारण ऊंचाई मापने की प्रक्रिया में त्रुटि प्रकाश में आयी है।


कमांडेंट काकेरवाल का कहना है कि इसके चलते तत्काल प्रभाव से विगत 15 से 17 नवंबर तक की सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है। इन तीन दिनों की सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया को फिर से जल्द तिथि नियत कर अभ्यर्थियों के लिए सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मामले में नाप-जोख समिति के कार्मिकों पर उचित जांच के लिए अलग से आदेशित किया गया है। बताया कि 18 नवंबर बृहस्पतिवार से शेष होमगार्ड्स भर्ती प्रक्रिया पूर्व विज्ञप्ति की भांति यथावत रहेगी।

Joinsub_watsapp