shishu-mandir

घोषणा के बाद भी पीजी डॉक्टरों को नहीं मिला पूरा वेतन, अब आंदोलन की तैयारी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने घोषणा के बाद भी पीजी डॉक्टरों को पूरा वेतन नहीं मिलने पर रोश व्यक्त किया है। संघ का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद भी पीजी करने वाले डॉक्टरों को पूरा वेतन नहीं मिल रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

शनिवार को प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में मांगों पर चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जल्द ही डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपेगा। इसके बाद भी मांगें समय पर पूरी नहीं होती है तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

बताते चलें कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संघ के अधिवेशन में घोषण की थी कि पीजी के दौरान डॉक्टरों को पूरा वेतन दिया जाएगा, जिस पर अमल नहीं हुआ है। वर्तमान तक पीजी करने वाले डॉक्टरों को आधा वेतन दिया जा रहा है। यूपी, हिमाचल प्रदेश में अलग से एनएचएम आफिसर इंचार्ज की कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन उत्तराखंड में जूनियर चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिम्मेदारी दी गई।