
अल्मोड़ा। वेतन नहीं मिलने से उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी अपने महासंघ के आह्वान पर हड़ताल में हैं | हड़ताल से कार्यालय का कामधाम ठप हो गया है |
कर्मचारिर्यों का कहना है कि तीन महीनों से वेतन व पेंशन के लाले पड़ने से आजिज कार्मिकों का बुधवार को भी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार व धरना—प्रदर्शन जारी रहा।

