shishu-mandir

अल्मोड़ा में पेट्रोल खत्म(Petrol runs out), सब्जियों के दाम भी बढ़े

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Petrol runs out
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Petrol runs out in Almora

अल्मोड़ा, 21 अक्टूबर 2021— अतिवृष्टि से हुए नुकसान का असर आम जनजीवन में दिखने लगा है।

सड़कों के बंद हो जाने के कारण पेट्रोल डीजल की आपूर्ति ठप हो गई है( Petrol runs out )। जिस कारण अधिकांश पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल खत्म हो गया है।


जिले को जोड़ने वाला मुख्य हाईवे खैरना भवाली बंद है यह सड़क अल्मोड़ा की लाईफ लाइन कहलाती है। हालांकि प्रशासन फिलहाल वैकल्पिक मार्गों से आवागमन शुरू करने की जद्दोजहद में लगा है।

लेकिन फिलहाल टैंकर ट्रक और अन्य बड़े वाहनों का सीधे अल्मोड़ा पहुंचना संभव नहीं है। मार्ग बंद होने के चलते अल्मोड़ा में बाहर से आपूर्ति ठप है और जिले में पेट्रोल और डीजल की कमी होने लगी है। लगभग सभी पंपों में ईधन समाप्त का बोर्ड लगा दिया गया है( Petrol runs out )। लोगों ने जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

http://उत्तराखंड हादसा::खाई में गिरी कार 5 की मौत


इधर सड़कों के बंद होने का असर सब्जियों की उपलब्धता पर भी पड़ा है। आलू, गोबी, प्याज, टमाटर सहित बाहर से आने वाली सब्जियों की उपलब्धता प्रभावित हुई है। इनके दाम भी बढ़ने लगे हैं। आज सभी दुकानों पर टमाटर 80, प्याज 60 और आलू 30 से 40 रुपया बिक रहा है। लोगों ने शासन प्रशासन से अबिलंब व्यवस्थाएं बनाकर जरूरी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।