अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंडमुद्दा

रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर कार्मिक एकता मंच आयोजित करेगा विचार गोष्ठी

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा - उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच दो अक्टूबर को रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन करेगा। मंच की यहां हुई बैठक में आगामी दो अक्टूबर को रामपुर तिराहा काण्ड की बरसी के अवसर पर प्रस्तावित विचार गोष्ठी की तैयारियों पर चर्चा की गई
'क्या था शहीदों का सपना' कितना हो सका पूरा ? विषय पर होने वाली गोष्ठी का आयोजन दो अक्टूबर को पूर्वाह्न 11बजे से वन विभाग के चिन्तन सभागार में करने का निर्णय लिया गया । तय किया गया कि गोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में डा०गिरीश रंजन तिवारी विभागाध्यक्ष जनसंचार एवं पत्रकारिता नैनीताल होंगे ।
तय किया गया कि गोष्ठी के सफल आयोजन हेतु गठित आयोजन समिति सभी संघों के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर गोष्ठी में संघर्षशील एवं चिन्तन शील पदाधिकारियों की भागीदारी करांयेगे ।राज्य आन्दोलन में ऐतिहासिक भागीदारी करने वाले समूचे कार्मिक समुदाय को एक मंच पर लाना मंच का मुख्य उद्देश्य है
बैठक को मंच के मुख्य संयोजक रमेश चन्द्र पाण्डे, सह संयोजक श्याम सिंह रावत, जिला संयोजक डी डी फुलोरिया, धीरेन्द्र पाठक, पुष्कर सिंह भैसौड़ा, सुरेश जोशी, मनोज लोहनी, मोहन राम , इन्द्र सिंह , अर्जुन सिंह नेगी , राम सिंह गैड़ा ,उमेश पाण्डे, दीप तिवारी आदि ने सम्बोधित किया।

यह भी पढ़े   आंध्र में तोड़ी गई टीडीपी नेता के घर की बाउंड्रीवॉल

Related posts

Job- भारतीय डाक विभाग (उत्तराखंड सर्किल) में निकली भर्ती, करें आवेदन

Newsdesk Uttranews

एमसीडी चुनाव के लिए परिसीमन और चुनाव तारीख जल्द से जल्द पेश करे केंद्र सरकार: आप

Newsdesk Uttranews

शराब खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक ने दादा-दादी की हत्या की

Newsdesk Uttranews