खराब कनैक्टिविटी पर फूंटा लोगों का गुस्सा : बीएसएनएल के खिलाफ किया प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। खराब मोबाइल कनैक्टविटी से आजिज आये लोगों ने आज बीएसएनएल के खिलाफ प्रदर्शन किया। बता दे कि जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर कमतोली ग्राम पंचायत के लोग फोन के सिग्नल गायब रहने से काफी परेशान हैं। पिछले करीब एक वर्ष से फोन सेवा में सुधार की मांग कर रहे क्षेत्र के लोगों में सेवा में सुधार न होने से भारी रोष है। कोई सुनवाई न होने से क्षुब्ध क्षेत्रवासी बीएसएनएल के खिलाफ सड़क पर उतर आए।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के लोगों ने बताया यदि उन्हें फोन पर अपनों के हालचाल लेने हैं तो गांवों से काफी ऊपर सड़क पर आना पड़ता है। सड़क से नीचे के बड़े इलाके में फोन के सिग्नल हरवक्त गायब रहते हैं। ऐसे में उनके लिए मोबाइल फोन की सुविधा भी हवा-हवाई बनी हुई है। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में निजी संचार कंपनी की कोई सेवा नहीं है। ऐसे में वो लोग बीएसएनएल के ही भरोसे हैं, लेकिन उसकी खस्तहाल सेवा से वह क्षुब्ध हैं। प्रदर्शन में निर्मल पंत, मोहन पंत, किशोर भट्ट, जगदीश भट्ट, कैलाश भट्ट, त्रिभुवन भट्ट आदि शामिल थे।

https://uttranews.com/2019/10/16/almora-mahotsav-will-have-four-days-of-programs/
Joinsub_watsapp