shishu-mandir

जीतने पर लोग दे रहे थे गिफ्ट, उत्तराखण्ड के इस विधायक ने मांग ली ऐसी चीज, जानकर आप भी करेगें सलाम

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

नवनिर्वाचित विधायक महर की मुहिम का लोग कर रहे स्वागत

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के नवनिर्वाचित विधायक मयूख महर ने अपने शुभचिंतकों व आम लोगों से अपील की है कि आप मुझे बधाई दें तो उसमें तोहफे, मिठाई या बुके आदि देने की बजाय उसके बदले में किताबें दें।

saraswati-bal-vidya-niketan


उनकी ओर से चलाई गई इस मुहिम की लोग सराहना करते हुए उन्हें तोहफे स्वरूप किताबें भेंट कर रहे हैं। कई युवाओं ने इसके लिए कदम आगे बढ़ाते हुए उन्हें किताबें भेंट की हैं।


विधायक मयूख महर का कहना है कि उनकी यह पहल एक शुरुआत है जो आने वाली राजनीति में एक नया संदेश देगी। उनका मुख्य उद्देश्य है कि जो किताबें उन्हें तोहफे में मिलेंगी वह उनको गरीब, जरूरतमंद और पढ़ाई के लिए उत्सुक युवा पीढ़ी के काम में ला सकें जिससे उनका भविष्य बन सके।
मयूख महर ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि वो भी इस तरह से कार्य कर लोगों को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।