People greeted Chief Minister Pushkar Singh Dhami who reached Almora, crowd gathered in the road show
अल्मोड़ा,10 फरवरी 2024- अल्मोड़ा पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अल्मोड़ा पहुंचे।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत करने पहुंचे।
सुबह आर्मी हैलिपेड पहुंचे धामी का हेलीपैड पर भी स्वागत किया, इसके बाद वह अल्मोड़ा बाजार में रोड शो के लिए निकले। खुले वाहन में बाजार पहुंचे धामी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया, धामी ने पूरे बाजार में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

सांसद अजय टम्टा, विधायक मोहन सिंह महरा सहित बीजेपी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम अनुसार इसके बाद सीएम आरबीआई परिसर हवालबाग पहुॅंचकर आजीविका महोत्सव 3 के लाभार्थियों से भेंट-वार्ता/संवाद करेंगे। वहां आजीविका महोत्सव स्थल पहुॅचकर शिल्पकार गैलरी एवं विभागीय स्टॉल्स का निरीक्षण/शिल्पकारों से संवाद, विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण एवं मातृ-शक्ति आजीविका महोत्सव ‘‘दीदी-भुलि हाथ लगाल, उत्तराखण्ड हौल अमृत काल‘‘ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
