देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां कल रविवार उन्तीस जून को पूरे उत्तराखंड में यूकेपीएससी की अपर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराई जाएगी। राज्य के तेरहों जिलों में इसके लिए अलग अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और कुल चौबीस शहरों में ये परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। इधर लगातार हो रही बारिश के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अभ्यर्थियों से एक खास अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि मौसम को देखते हुए वे समय से पहले अपने सेंटर के लिए रवाना हो जाएं क्योंकि प्रशासन के लिए उनकी सुरक्षा और परीक्षा दोनों ही जरूरी हैं।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में बीते कुछ दिन से बारिश का दौर तेज हो गया है। पहाड़ों पर रास्ते भी वैसे ही मुश्किल होते हैं ऊपर से लगातार बरसात ने हालात और जटिल कर दिए हैं। इसलिए रविवार को आयोजित होने जा रही इस परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने सभी स्तरों पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। खासकर प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरतमंदों को हर मुमकिन सहायता पहुंचाई जाए।
अब बात परीक्षा की करें तो यूकेपीएससी की ये परीक्षा दो चरणों में होगी। पहली पाली सुबह दस बजे से बारह बजे तक चलेगी जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। वहीं दूसरी पाली की शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी और शाम चार बजे तक चलेगी जिसमें अभ्यर्थियों की बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति को परखा जाएगा।
सामान्य अध्ययन में डेढ़ सौ सवाल पूछे जाएंगे जिनमें हर एक सवाल एक नंबर का होगा जबकि दूसरी पाली में सौ सवाल होंगे और हर सवाल डेढ़ नंबर का रहेगा। खास बात ये भी है कि दोनों ही पेपर में गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग होगी यानी हर चार गलत जवाब पर एक नंबर काटा जाएगा।
अठारह जून को ही इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे और आयोग की तरफ से भी सभी परीक्षार्थियों से यही कहा गया है कि वे किसी भी मुश्किल से बचने के लिए सेंटर पर वक्त से पहुंच जाएं।
शनिवार से वीकेंड की वजह से उत्तराखंड के हिल स्टेशन और कई शहरों में बाहर से आने वाले सैलानियों की भीड़ लग जाती है। हल्द्वानी नैनीताल हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून और मसूरी जैसे शहरों में जाम की स्थिति बन जाती है। इसी वजह से सरकार ने खास तौर पर छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि ऐसे में समय से केंद्र पर पहुंचना बड़ी चुनौती बन सकता है।
इस बार की परीक्षा के जरिए कुल एक सौ तेइस पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर म्युनिसिपल कमिश्नर तक के साथ ही अन्य विभागों के पद भी शामिल हैं। इन पदों में वित्त अधिकारी सहायक निदेशक उप रजिस्ट्रार असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर अधिकारी कार्यपालन अधिकारी शिक्षा विभाग के उप अधिकारी और समाज कल्याण विभाग के जिला अधिकारी जैसे पद शामिल हैं।
इस पूरी प्रक्रिया को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है और हर जिले में संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उम्मीद की जा रही है कि भारी बारिश और पर्यटकों की भीड़ के बावजूद परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न होगी।