इंडियन आइडल जैसे बड़े मंच से अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाले पवनदीप राजन इस वक्त बेहद मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं। पांच मई की सुबह साढ़े तीन बजे करीब अहमदाबाद के पास एक भयानक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि गाड़ी चला रहे ड्राइवर की आंख लग गई। गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।
पवनदीप और ड्राइवर को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने पवनदीप को सीधा आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। जांच में पता चला कि उनके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है। डॉक्टरों ने सर्जरी की।
मंगलवार को पवनदीप के कुल्हे और जांघ की हड्डी की सर्जरी की गई। लेकिन इसके बावजूद उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया। बुधवार को उनकी स्थिति थोड़ी स्थिर बताई गई। इस दिन वे कुछ देर के लिए होश में आए। परिवार के लोगों से बातचीत की। उत्तराखंड से विधायक उमेश शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली।
डॉक्टरों के मुताबिक पवनदीप फिलहाल उठ भी नहीं पा रहे हैं। उनकी देखरेख ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट की टीम कर रही है।
हादसे के वक्त एंबुलेंस जब मौके पर पहुंची तो खून से लथपथ पवनदीप ने ड्राइवर नितिन से कहा कि उनके घर फोन कर दिया जाए। कहा कि उनके मम्मी पापा को कुछ नहीं पता। एंबुलेंस ड्राइवर ने तुरंत परिवार से बात करवाई। फोन उठते ही कांपती आवाज़ में पवनदीप ने बस इतना कहा कि मैं ठीक हूं। बस थोड़ा एक्सीडेंट हुआ है। आप घबराना मत।
इसके बाद उनके घरवाले गजरौला पहुंचे जहां पुलिस ने उनके माता पिता को उनका सामान जैसे अंगूठी और चेन सौंप दिया।
फिलहाल पवनदीप खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं लेकिन अभी उन्हें पूरी तरह ठीक होने में वक्त लगेगा। कुछ और सर्जरी अभी बाकी है।
उनके फैंस और चाहने वाले सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।