पाटी के स्कूली बच्चों का तहसील में प्रदर्शन

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

शिक्षकों की रिक्तता के चलते बच्चों का भविष्य अंधकार में

holy-ange-school

नकुल पंत
पाटी।राजकीय इंटर कॉलेज पाटी के विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर स्कूली छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

ezgif-1-436a9efdef

मंगलवार को छात्रों ने रोड शो कर तहसील भवन पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया।स्कूली बच्चों के साथ अभिभावक अध्यापक संघ भी समर्थन में दिखा। पटन गांव,चौड़ाकोट,सौनडूंगरा, बाँस बसचडी,बसान, गर्सलेख,गुम,रौंल मेल,आदि दूर दराज गांवों से पहुंचे अभिभावकों ने तहसील दिवस पर लोगों की समस्या सुन रहे अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।

स्कूली बच्चों का कहना था बिना शिक्षकों के भरोसे उनका जीवन अंधकारमय होता जा रहा है।वहीं अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में स्टाफ न हो पाने के चलते ग्रामीण गांवों से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं ।उन्होंने विद्यालय में जल्द शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग उठाई।

बताते चलें कि वर्तमान में विद्यालय में 350 विद्यार्थी विद्या ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन 11 शिक्षकों के पद रिक्त होने के चलते छात्रों का भविष्य कमजोर होता जा रहा है।
स्कूल में गणित, विज्ञान,व्यायाम संकाय में एल टी के तीन पद तथा इंटर की कक्षाओं में केवल एक विषय भौतिकी को छोड़कर सभी आठ पद रिक्त हैं।

गौरतलब है कि जिन हाथों को पेन और किताब की जरूरत थी।उन्हें
अपने स्कूल में शिक्षकों की कमी होने के चलते रोड शो कर शिक्षकों की बदहाली के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
ऐसे में खद्दर धारियों को चाहिये कि स्कूली अव्यवस्थाओं का निराकरण करने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं।

Joinsub_watsapp