shishu-mandir

पर्यटक नगरी रानीखेत में ‘ताजमहल का टेंडर’ देखकर मंत्रमुग्ध हो गए दर्शक

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

हास्य नाटक में छावनी परिषद के स्कूली बच्चों ने दिखाई अभिनय प्रतिभा

new-modern
gyan-vigyan


नाटक प्रस्तुत करते बाल कलाकार

saraswati-bal-vidya-niketan

रानीखेत सहयोगी
छावनी परिषद इंटर कालेज के स्कूली छात्र छात्राओं ने विद्यालय में आयोजित ताजमहल का टेंडर हास्य नाटक का सफल मंचन कर खुब वाहवाही लूटी तथा अजय शुक्ला द्वारा लिखित इस नाटक को बाल कलाकारो ने जीवंत कर दिया। नाटक का मुख्य उददेश्य बाल कलाकारो को प्रतिभा मंच प्रदान कराना था।
छावनी परिषद कार्यालय की पहल एवं छावनी परिषद इंटर कालेज के तत्वाधान में विद्यालय में बुधवार की देर सायं आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन परिषद सदस्य संजय पंत व बिंदु रौतेला ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर बाल कलाकारो ने ‘ताजमहल का टेंडर’ हास्य नाटक की प्रस्तुती कर उपस्थित लोगो को खुब रोमांचित किया तथा खुब वाहवाही लूटी। साथ ही उन्होने अजय शुक्ला द्वारा लिखित इस नाटक को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में शॉहजहा की भूमिका अरसद हुसैन, दरबारी की अम्बर व अहमद, गुप्ता जी की अरमान व अंसारी, सुधा की खुशबू किरौला, भैयाजी की सोबी हुसैन, नेताजी की शिवम व ज्योती शर्मा, सेठी साहब की ज्योती आर्या, शर्माजी की सुमित, चपरासी की शुभ बर्मा, अखबार वाला की अभिषेक द्वारा निभायी गयी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ललित आर्या, हिमॉशु उपाध्याय, जोगेन्द्र बिष्ट, कैलाश पाण्डे, बिमल सती सहित छावनी परिषद कर्मचारी, स्थानीय नागरिक व अनेक लोग थे।

TAGGED: , ,