शिशु मंदिर अल्मोड़ा के पार्थ और त्रिभुवन ने पास की नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम के दो होनहार छात्रों पार्थ पालीवाल और त्रिभुवन राणा ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है। अब…

शिशु मंदिर अल्मोड़ा के पार्थ और त्रिभुवन ने पास की नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम के दो होनहार छात्रों पार्थ पालीवाल और त्रिभुवन राणा ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है। अब ये दोनों छात्र कक्षा 6 से जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में अध्ययन करेंगे।

संबंधित खबरें 🔹 अल्मोड़ा के खगमराकोट में उठा सवाल: नगर निगम वार्ड या ग्राम पंचायत?

🔹अब PNB के बाद SBI, केनरा और इंडियन बैंक ने दी न्यूनतम शेष राशि पर राहत

विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम जोशी ने बताया कि पार्थ पालीवाल और त्रिभुवन राणा ने इसी वर्ष शिशु मंदिर जीवनधाम से कक्षा 5 उत्तीर्ण की है। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने नवोदय विद्यालय की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और पाएं हर खबर सबसे पहले

पार्थ पालीवाल के पिता भुवन चंद्र पालीवाल एक्सिस बैंक में कार्यरत हैं, जबकि त्रिभुवन राणा के पिता मोहन सिंह राणा एक पेट्रोल पंप में काम करते हैं।

🔹 WhatsApp Business के नियम बदले, हर मैसेज पर लगेगा पैसा—छोटे व्यापारियों को झटका

🔹 हिमाचल में बारिश बनी आपदा, गईं जानें और उजड़ गए घर—सरकार ने मांगी मदद

इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम जोशी, प्रबंधक सतीश गुप्ता सहित सभी अध्यापकों, अध्यापिकाओं और स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।