shishu-mandir

खुशखबरी:परिवहन कार्यालय के सारे कार्य होंगे ऑनलाइन

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

चम्पावत। प्रदेश के साथ ही जनपद का सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय अब पूरी तरह से आन लाइन होने जा रहा है। जिसके लिये परिवहन आयुक्त शैलेश बगौली ने प्रदेश के समस्त सहायक सम्भागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। माह दिसम्बर से कार्यालय के समस्त कार्य अब पूरी तरह से ऑनलाइन किये जायेंगे। उक्त जानकारी देते हुये सहायह सम्भागीय अधिकारी रश्मि भट्ट ने अवगत कराया है कि विभाग के सॉफ्टवेयर पर वर्तमान में अलग-अलग 13 बिन्दुओं पर ऑनलाइन में कार्य करना शुरू किया गया है। जिसके तहत वाहन स्थानान्तरण, डुबलिकेट आरसी, निवास स्थान का पता बदलना, बैंक से ऋण लेने उपरान्त आवश्यकीय कार्य, एन.ओ.सी, वाहन का रंग या वाहन में अन्य बदलाव करने, वाहन फिटनेस, वाहन की डुप्लीकेट फिटनेस, वाहन के रजिस्टेशन का रिनवल, आरसी में किसी प्रकार का अन्य ब्यौरा देना तथा नये माल वाहन का परमिट सम्बधि कार्य आदि वाहन सम्बधि कार्य अब घर बैठे ही किये जा सकते है। उन्होंने वाहन सम्बधी कार्यो के लिये समय व धन की बचत के साथ साथ अब लोगों को घर बैठे हि ये सारी सुविधाओं का लाभ मिलने की बात कही है।

new-modern
gyan-vigyan