अभी अभीअल्मोड़ा

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में शिक्षक-अभिवावक संघ का गठन,लक्ष्मण बने अध्यक्ष

Parents' association formed in Gyan Vigyan Children's Academy Hawalbagh, Laxman becomes president

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में आयोजित शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की शुरूवात में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पंत ने पिछले एक साल की रूप रेखा रखी और स्कूल की आगामी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्कूल को बाह्य रूप में मदद करने वाले व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

Parents association formed in Gyan Vigyan Childrens Academy Hawalbagh Laxman becomes president 1

इस मौके पर गंगा समिति के सयोजक देवेंद्र सिंह मुस्युनी ने अपने संबोधन में खेलों के माध्यम से बच्चों को नशा मुक्त रखकर खेलों को प्रोत्साहन देने की बात कही।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट विनोद पंत ने अपने संबोधन में नियमित दिनचर्या और अनुशासन में रह कर अध्ययन और अध्यापन कराए जाने पर जोर दिया। वही हेम सती,मुकेश कुमार,पीयूष धोनी,प्रियंका जीवन सिंह और संरक्षक पूरन सिंह नेगी ने अभिभावकों को बच्चों की दिनचर्या पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया।


बैठक के अंतिम सत्र में ​इस शिक्षण सत्र के लिए शिक्षक
-अभिभावक संघ का गठन किया करते हुए लक्ष्मण राम को अध्यक्ष सीमा बिष्ट और नवीन चंद्र को संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष, जगदीश बिष्ट को कोषाध्यक्ष, भगवती मेहता को उप सचिव के साथ ही ब्रजेश कुमार,मनोज कुमार,पंकज बिष्ट,दीपक नेगी, नरेंद्र मेहता,नरेंद्र मुस्युनी,तुलसी रॉयल,दीपा त्रिपाठी को सदस्रू चुना गया।


गोविंद कुमार के संचालन और एडवोकेट विनोद पंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विद्यालय की शिक्षिक रश्मि पंत,गीता मुस्यूनी,गीतांजलि पंत,ममता जोशी,गीता नेगी,विमला मेहता,पीयूष धोनी,हेम सती,जीवन सिंह,मुकेश कुमार,प्रियंका, शोभा बिष्ट सहित समस्त अभिभावक शामिल रहे।

Related posts

अनीता ने जताया लोगों का आभार

Newsdesk Uttranews

Uttarakhand cabinet- कोरोना संक्रमण के बीच यहां लगाया जाएगा नाइट कर्फ्यू, इन जिलों में 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल पढ़ें कैबिनेट के निर्णय

Newsdesk Uttranews

उत्तराखंड में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पाखरो टाइगर सफारी पर NGT की रोक

editor1