shishu-mandir

पनुवानौला रामलीला: मूर्छित लक्ष्मण के उपचार को संजीवनी बूटी लाये हनुमान

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Panuwanaula Ramlila: Hanuman brought Sanjeevani herb for the treatment of unconscious Lakshman

पनुवानौला, 11 नवंबर 2022- पनुवानौला में चल रही रामलीला के नौवें दिन लक्ष्मण मेघनाद युद्ध और लक्ष्मण मूर्छा का भाव पूर्ण मंचन किया गया।

Screenshot 2022 1111 203941

Panuwanaula Ramlila: Hanuman brought Sanjeevani herb


मंचन के अन्य प्रसंगों में राम का लक्ष्मण को मेघनाथ के साथ युद्ध के लिए भेजना, लक्ष्मण शक्ति, राम विलाप, हनुमान का सुषेण वैद्य को लाना ,हनुमान का संजीवनी बूटी लाना ,लक्ष्मण मूर्छा से उठना, कुंभकरण वध, मेघनाथ वध ,रावण विलाप,मंदोदरी विलाप, सुलोचना सती आदि प्रसंगों का मंचन किया गया ।

राम की भूमिका में सूरज बिष्ट, लक्ष्मण कमल जोशी, सीता सुमित सुयाल, रावण हेमंत शाह, कुंभकरण पूरन पांडे ,मेघनाथ राहुल सुयाल,सुषैन वैद्य गोपाल सिंह मेहता रहे।


बतौर मुख्य अतिथि जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा व भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपनाने की अपील की ।