shishu-mandir

पंचायत चुनाव अल्मोड़ा: प्रथम चरण के चुनाव के लिए चार विकासखंडों के 463 पोलिंग पार्टियां को किया रवाना, मुस्तैदी से कार्य करने के दिये निर्देश

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आज जनपद के प्रथम चरण में सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए चार विकासखण्डों के पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिसमें विकासखण्ड हवालबाग की 136 पोलिंग पार्टिया, लमगड़ा की 107, धौलादेवी की 127 पोलिंग पार्टियों को विकासखण्ड मुख्यालयों से तथा ताकुला की 93 पोलिंग पार्टिया राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर से अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुई। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम चरण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने हवालबाग स्थित विकासखण्ड मुख्यालय में उपस्थित होकर निर्वाचन में लगे कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये जाने है। सभी कार्मिक चुनाव प्रक्रिया में मुस्तैदी के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पोलिंग पार्टियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। डीएम ने बताया कि सभी कार्मिक पूर्ण मनोयोग व निर्भय होकर मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करायें साथ ही कोई समस्या आती है तो सेक्टर मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों को सामग्री लेने में असुविधा न हो इसके लिए अलग-अलग काउण्टर बनाये गये थे। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों की रवानगी तय समय पर कर दी गयी है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान विकासखण्ड धौलादेवी में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, लमगड़ा में अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल व ताकुला में सहायक निबन्धक सहकारिता राजेश चौहान, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र दीपक मुरारी आदि ने पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। इस अवसर पर हवालबाग में उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, बीडीओ पंकज काण्डपाल, रिटर्निंग आफिसर केएस कन्याल, प्रभारी अधिकारी कार्मिक जगमोहन सोनी सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

new-modern
gyan-vigyan