shishu-mandir

बड़ी खबर:- हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कई स्थानों पर बदला आरक्षण, कई दावेदारों के अरमानों पर फिरा पानी तो कहीं जगी उम्मीदें

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

डेस्क:- आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में डाली गई विभिन्न याचिकाओं पर कोर्ट के फैसले के बाद कई स्थानों पर आरक्षण की तस्वीर बदल गई है| इससे अब तक के दावेदारों के अरमानों पर पानी फिर गया है वहीं कुछ नए दावेदारों में उम्मीद की किरण जग गई है| अकेले पिथौरागढ़ जिले में आधे ब्लाक प्रमुखों का आरक्षण बदल गया है|यहां आठ विकास खंडों में चार विकास खंडों  धारचूला, बेरीनाग, गंगोलीहाट और  मूनाकोट में प्रमुख के पद पर आरक्षण बदल गया है। मूनाकोट में पहले प्रमुख का पद महिला के लिए आरक्षित था। बेरीनाग में प्रमुख का पद अनारक्षित था।
जानकारी के अनुसार इस मामले में मनोज भट्ट द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। वहीं धारचूला में प्रमुख का पद अनुसूचित जाति के लिए था और गंगोलीहाट में पद अनारक्षित था।  इसे लेकर भी याचिका दायर की गई थी। धारचूला के मामले पर दीपक सिंह ने याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इन चारों विकास खंडों में आरक्षण बदल दिया गया है।
हरीश चंद्र सेमवाल निदेशक पंचायती राज के सचिव  राज्य निर्वाचन आयोग को दिए गए पत्र में कहा गया है कि  उच्च न्यायालय द्वारा अंतिम आरक्षण के संबंध में दायर विभिन्न रिट याचिकाओं में किए गए आदेशों के अनुपालन निदेशक पंचायती राज प्रत्यावेदनों पर सुनवाई के उपरांत अंतिम आरक्षण  में परिवर्तन कर दिया गया है। इस परिवर्तन के आधार पर  पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट में प्रमुख पद को महिला के स्थान पर अनारक्षित करने , बेरीनाग में अनारक्षित पद को महिला के लिए, धारचूला में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद को अनारक्षित और गंगोलीहाट में  अनारक्षित पद को अनुसूचित जाति के लिए कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य कई जनपदों में भी आरक्षण बदल गया है|
देखें कहां बदला आरक्षण

new-modern
gyan-vigyan